बांका : शहर के शिवाजी चौक स्थित काली मंदिर के समीप बीच सड़क पर बह रहे नाले के पानी से स्थानीय दुकानदार व आम लोगों को प्रतिदिन काफी परेशानी हो रही है. ज्ञात हो कि उक्त स्थल पर सालोंभर नाला का दूषित पानी बीच सड़क पर बहता है. जिससे उक्त मार्ग से गुजरने वाले लोगों को घोर कठिनाई का सामना करना पड़ता है. स्थानीय दुकानदारों ने इसको लेकर लिखित आवेदन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दी. साथ ही उन्हें बीच सड़क से बह रहे दूषित पानी से निजात दिलाने की भी गुहार लगायी. लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी इस दिशा में नगर परिषद के पदाधिकारी उदासीन बने हुए है.
Advertisement
एक-दूसरे पर टाल रहे जिम्मेदारी, परेशान हो रहे शहरवासी
बांका : शहर के शिवाजी चौक स्थित काली मंदिर के समीप बीच सड़क पर बह रहे नाले के पानी से स्थानीय दुकानदार व आम लोगों को प्रतिदिन काफी परेशानी हो रही है. ज्ञात हो कि उक्त स्थल पर सालोंभर नाला का दूषित पानी बीच सड़क पर बहता है. जिससे उक्त मार्ग से गुजरने वाले लोगों […]
कहते हैं स्थानीय दुकानदार : स्थानीय दुकानदार उमेश कुमार चौधरी,नारायण साह, पंकज अग्रवाल, संतोष कुमार, विनोद साह, कारू साह, शंकर गुप्ता सहित दर्जनों दुकानदारों ने बताया कि सड़क पर बह रहे पानी को लेकर नगर परिषद कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके है. लेकिन विभाग के द्वारा सड़क पर बह रहे नाला के पानी का कोई समुचित व्यवस्था अबतक नहीं किया जा सका है. जिससे दुकानदारों में नगर परिषद के पदाधिकारियों के विरुद्ध काफी रोष व्याप्त है. दुकानदारों ने आगे बताया कि नगर परिषद के पदाधिकारी बीके तरूण यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं कि उक्त मार्ग आरइओ टू में पड़ता है. इसका रखरखाव उनके द्वारा ही किया जायेगा.
एक-दूसरे के ऊपर फेंक पल्ला झाड़ रहे पदाधिकारी : शिवाजी चौके के समीप बीच सड़क से बह रहे दूषित पानी पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे है कि उक्त मार्ग का रखरखाव आरईओ टू डिविजन के हवाले है. वहीं इस संबंध में डिविजन के कार्यपालक अभियंता चंद्रहास कुमार ने बताया कि रोड के रखरखाव की जिम्मेदारी विभाग की है. लेकिन नगर परिषद क्षेत्र में नाला निर्माण व पानी के निकासी की जिम्मेदारी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की है. शिवाजी चौक के जिस स्थल पर सड़क के बीचों बीच पानी बह रहा है. वहां पानी की निकासी के लिए नाला है ही नहीं. नगर परिषद के द्वारा उक्त स्थल पर नाला का निर्माण करवा दिया जाय तो स्थानीय लोगों को सड़क पर बह रहे दूषित पानी की समस्या से निजात मिल जायेगी.
आरइओ टू की जिम्मेदारी
शिवाजी चौक से दोमुहान जाने वाली मार्ग आरइओ टू डिविजन में पड़ता है. जिसके रखरखाव की पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की है. उनके द्वारा ही शिवाजी चौक के समीप सड़क पर बह रहे पानी से हो रही समस्याओं का निदान करना है.
बीके तरुण, कार्यपालक पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement