बांका : शराबियों व शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए बांका पुलिस प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है. इसको लेकर पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बांका एसपी के निर्देश पर शराब के धंधे में संलिप्त लोगों पर स्पीडी ट्रायल के तहत कम से कम समय में सजा दिलायी जा रही है. राज्य भर में पहली बार नवंबर माह में बांका न्यायालय में आठ शराबियों के विरुद्ध मात्र आठ डेट में महज 21 दिन में अर्थदंड के साथ 5-5 साल की सश्रम कारावास सजा सुनायी गयी थी.
बिहार पुलिस एसोसिएशन, बांका के मंत्री सह स्पीडी ट्रायल प्रभारी शुभकांत चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के सात निश्चय में पूर्ण शराबबंदी कानून बेहद ही महत्वपूर्ण है तथा इसे सफलता के साथ लागू कराने में बांका पुलिस व स्पीडी ट्रायल शाखा, पुलिस अधीक्षक के साथ पूर्णत: समर्पित है. एसपी ने बताया कि पियक्कड़ों व शराब तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. मद्य निषेध के सभी कांडों को लेकर स्पीडी ट्रायल के तहत माननीय न्यायालय से जल्द विचारण का अनुरोध किया जा रहा है.