रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डा दीपक भगत ने किया प्राथमिक उपचार
Advertisement
छोटे भाई पर चलायी कुल्हाड़ी विवाद. बच्चों के झगड़े के बाद बड़ों के बीच मारपीट
रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डा दीपक भगत ने किया प्राथमिक उपचार कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी पंचायत अंतर्गत कोल्हुआ पुझार टोला में शुक्रवार की देर रात बच्चों के झगड़े के बाद बड़ों में भी मारपीट हो गयी. इस क्रम में बड़े भाई ने छोटे भाई को सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर जख्मी […]
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी पंचायत अंतर्गत कोल्हुआ पुझार टोला में शुक्रवार की देर रात बच्चों के झगड़े के बाद बड़ों में भी मारपीट हो गयी. इस क्रम में बड़े भाई ने छोटे भाई को सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर जख्मी कर दिया. जख्मी माधो पुझार (40वर्ष) पिता बुधकु पुझार ग्राम कोल्हुआ को परिजनों के सहयोग से गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सक डा दीपक भगत ने उसका प्राथमिक उपचार किया.
घटना के संबंध में जख्मी माधो पुझार ने अपने बड़े भाई पांचु पुझार, उमेश पुझार, जुल्मी देवी, झुलनी देवी, सगिया देवी, मीठु पुझार आदि के विरूद्ध थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उसने बताया है कि उसके बच्चों की पांचु पुझार के बच्चे पिटायी कर रहे थे. इस संबंध में पूछने पर गाली-गलौज करते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement