बांका : शहर के विजयनगर स्थित जयगुरू ऑटो मोबाईल्स महेंद्रा ट्रेक्टर शो रूम में रमजान के 27वें दिन गुरूवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. साथ ही शो रूम के सभी कर्मी व ग्राहक भी इसमें शामिल हुए. शो रूम के प्रोपराइटर संजीव शर्मा व अनुपम गर्ग ने बताया कि रोजेदारों के साथ इफ्तार पार्टी मनाने से आपसी भाई चारे का माहौल पैदा होता है.
इफ्तार पार्टी में कंपनी के क्षेत्रिय प्रबंधक अजय सिंह, मो. अब्बास, मो. खुर्शीद आलम, मो. मन्नान, मो. फरियाद सहित अन्य शामिल थे. वहीं बार एसोशिएशन के अधिवक्ताओं ने भी इफ्तार पार्टी आरएमके उच्च विद्यालय के समीप अधिवक्ता रंजन ठाकुर व सुनील कुमार राय की अगुवाई में आयोजित हुआ. जिसमें न्यायालय के जिला अभियोजन पदाधिकारी अवधेश कुमार, अधिवक्ता राजीव सिन्हा, लड्डु यादव, अजय कुमार, रामविलाश यादव, प्रदीप चक्रवर्ती, शहजाद, मुनीर, असलम, निजाम, मो. राकीब, मुबारक आदि उपस्थित थे.