14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवरात दुकान से 20 लाख की लूट, मारपीट, बमबाजी

दुस्साहस. कटोरिया में आठ लुटेरों ने िदया घटना को अंजाम कटोरिया : कटोरिया बाजार के कंचन गली मोड़ पर स्थित आशुतोष ज्वेलर्स में शनिवार की रात्रि सात बज कर 55 मिनट पर बेखौफ सशस्त्र लुटेरों ने सात लाख रुपये नकदी समेत करीब बीस लाख की संपत्ति लूट ली. सभी लुटेरे ग्राहक बन कर दुकान के […]

दुस्साहस. कटोरिया में आठ लुटेरों ने िदया घटना को अंजाम

कटोरिया : कटोरिया बाजार के कंचन गली मोड़ पर स्थित आशुतोष ज्वेलर्स में शनिवार की रात्रि सात बज कर 55 मिनट पर बेखौफ सशस्त्र लुटेरों ने सात लाख रुपये नकदी समेत करीब बीस लाख की संपत्ति लूट ली. सभी लुटेरे ग्राहक बन कर दुकान के अंदर घुसे थे. लूटपाट के दौरान विरोध करने पर दुकानदार विभूति ठाकुर (50) को रिवॉल्वर की बट से सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दुकान के बाहर सड़क पर लुटेरों ने दो बम विस्फोट कर दहशत फैला दिया.
फिर हथियार लहराते हुए दो बाइक पर सवार आठ लुटेरे सूईया रोड होते हुए भाग निकले. बम के छर्रे से एक राहगीर कैलाश कुमार साह (25) मामूली रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती व अवर निरीक्षक रंजीत मिश्रा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू की.
भागने के दौरान दो बम विस्फोट कर फैलायी दहशत
लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस की एक टीम गठित की गयी है. अपराधी जल्द गिरफ्तार होंगे.
आशीष रंजन, एसपी, बांका
लुटेरों व दुकानदार के बीच हुई हाथापाई
लूट के शिकार हुए आशुतोष ज्वेलर्स के प्रोपराइटर विभूति ठाकुर ने बताया कि लुटेरों ने सात लाख रुपये नकदी, करीब 10 किलो चांदी के जेवरात व तीन सौ ग्राम सोने के जेवरात लूट लिये. लूटपाट के दौरान दुकानदार व लुटेरों के बीच हाथापाई भी हुई. लूट की घटना के बाद कटोरिया बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. दुकानों में खरीदारी कर रहे लोग इधर-उधर भागने लगे. अधिकांश दुकानों के शटर गिर गये. इस लूटकांड का उद्भेदन करने व लुटेरों की पहचान के लिये थानाध्यक्ष अगल-बगल के दुकानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाल रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी थी. इस घटना को लेकर कटोरिया बाजार के लोग काफी भय व दहशत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें