10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

कटोरिया (बांका) : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के कुसुमजोरी पंचायत अंतर्गत कुम्हराडीह गांव की विवाहिता गायत्री देवी (25) का शव रेल पटरी पर मिलने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. मृतका के पिता ईश्वरलाल यादव ग्राम हथगसवा पोस्ट सुपाहा (कटोरिया) ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए गायत्री की हत्या कर शव को रेल पटरी […]

कटोरिया (बांका) : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के कुसुमजोरी पंचायत अंतर्गत कुम्हराडीह गांव की विवाहिता गायत्री देवी (25) का शव रेल पटरी पर मिलने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. मृतका के पिता ईश्वरलाल यादव ग्राम हथगसवा पोस्ट सुपाहा (कटोरिया) ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए गायत्री की हत्या कर शव को रेल पटरी पर फेंकने का आरोप लगाया है. मृतका के पति सिंटू यादव, ससुर भूमन यादव, सास चिंता देवी, देवर पिंटू यादव व प्रकाश यादव के विरुद्ध आनंदपुर ओपी में लिखित आवेदन दिया है.

ईश्वरलाल यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी द्वितीय पुत्री गायत्री देवी की शादी वर्ष 2010 में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार कुम्हराडीह गांव के सिंटू यादव के साथ
दहेज के लिए…
की थी. शादी के बाद से दहेज के लिए गायत्री को प्रताड़ित किया जाता था. एक महीना पहले भी कलर टीवी की मांग को लेकर कान के पास चार थप्पड़ मारा गया था. दो वर्ष पहले घर बनाने के लिए रुपये मांगे थे. नहीं देने पर नाक पर मार कर बेहोश कर दिया था. गत 2 जून को 20 हजार रुपये की मांग करते हुए कहा था कि पैसा मिला कर बाइक खरीदेंगे. रुपये नहीं मिलने पर मारपीट की गयी व खाना भी नहीं खाने दिया गया. दहेज के लिए प्रताड़ना के क्रम में गायत्री की हत्या कर शव को रेल पटरी पर रख देने का आरोप लगाया गया है. इधर मृतका गायत्री देवी के भाई चिंतामणि यादव का आरोप है कि गायत्री के पति सिंटू यादव का गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध था, जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. मृतका गायत्री को एक पुत्र अभिषेक कुमार (03) व एक पुत्री अर्चना कुमारी (डेढ़ वर्ष) भी है. गत 6 जून की सुबह जमुई जिला के सिमुलतला थाना क्षेत्र के सिमुलतला-लाहावन रेल लाइन पर पथलचपटी के समीप गायत्री का शव मिला था. शरीर व सिर दो टुकड़ों में बंटा था. आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका के पिता ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मामले की गंभीरतापूर्वक छानबीन की जा रही है.
ससुरालवालों पर लगाया गायत्री की हत्या का आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें