छानबीन. मारपीट व रंगदारी मामले में बॉटलिंग प्लांट पहुंचे एसपी
Advertisement
चार घंटे चली जांच, 17 से की पूछताछ
छानबीन. मारपीट व रंगदारी मामले में बॉटलिंग प्लांट पहुंचे एसपी एसपी ने गुरुवार को रंजन बॉटलिंग प्लांट पहुंच कर गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव व जय माता दी कंस्ट्रक्शन के बीच की हुए विवाद की जांच की. इस दौरान उन्होंने मधुसूदनपुर गांव के 17 लोगों से पूछताछ भी की. हालांकि एसपी जांच में मिली […]
एसपी ने गुरुवार को रंजन बॉटलिंग प्लांट पहुंच कर गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव व जय माता दी कंस्ट्रक्शन के बीच की हुए विवाद की जांच की. इस दौरान उन्होंने मधुसूदनपुर गांव के 17 लोगों से पूछताछ भी की. हालांकि एसपी जांच में मिली जानकारी सार्वजनिक नहीं की.
बाराहाट : गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव व जय माता दी कंस्ट्रक्शन के बीच की हुई विवाद की जांच के लिए गुरुवार को एसपी राजीव रंजन बॉटलिंग प्लांट पहुंचे. एसपी ने विवाद से संबंधित सभी मामलों की पूछताछ स्थानीय ग्रामीणों व सूचक पक्ष से की. एसपी ने जय माता दी कंपनी के साइड इंचार्ज भूषण कुमार व इंजीनियर से भी इस मामले में पूछताछ की.
इस दौरान एसपी ने करीब चार घंटा पूरे मामले की जांच करते हुए मधुसूदनपुर गांव के विरेंद्र कुमार, लाले राउत, शालीग्राम मंडल, उग्रमोहन ठाकुर, रेखा देवी, कुसमा देवी, सावित्री देवी, वंशीधर मंडल, प्रमोद सिंह, उमेश मंडल, पवन सिंह सहित 17 लोगों से पूछताछ की. हालांकि एसपी ने पूछताछ का कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं किया. बाद में ठेका कंपनी के कर्मी ने एसपी को बॉटलिंग प्लांट परिसर के बाहर ले जाकर घटना स्थल को भी दिखाया. मालूम हो कि गत 11 मई को बाराहाट प्रखंड के मधुसूदनपुर गांव स्थित इंडियन ऑयल के निर्माणाधीन गैस बॉटलिंग प्लांट के कुछ कर्मियों के साथ गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव व उनके एक रिश्तेदार द्वारा रंगदारी व मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. बाद में ठेका कंपनी के कर्मी ने डीआइजी से मिल कर उक्त मामले में कार्रवाई की अपील की थी. जिसके बाद डीआइजी के निर्देश पर पुलिस हरकत में आयी थी और बाराहाट थाना में पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ मारपीट करने और रंगदारी मांगने के मामला का प्राथमिकी दर्ज किया गया था. इस घटना के बाद से ही पूर्व विधायक व उनका एक रिश्तेदार भूमिगत हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार खाक छान रही है, लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. एसपी के जांच के दौरान बाराहाट थानाध्यक्ष पंकज पासवान व केस के आइओ आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement