36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलिये ले रहे घूस फर्जी जमाबंदी. हल्का कर्मचारी दे रहे हैं शह

बाराहाट : बाराहाट अंचल कार्यालय के ठीक 500 मीटर के दायरे में अपना निजी कार्यालय चला रहे हल्का कर्मचारी विकास कुमार झा का किसानों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं. उनके द्वारा तैनात बिचौलिया रैयतों से 20-20 हजार रुपये मोटेशन के बदले वसूल रहा है. समाचार संकलन के क्रम में कथित कार्यालय में बिचौलिया नोटों […]

बाराहाट : बाराहाट अंचल कार्यालय के ठीक 500 मीटर के दायरे में अपना निजी कार्यालय चला रहे हल्का कर्मचारी विकास कुमार झा का किसानों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं. उनके द्वारा तैनात बिचौलिया रैयतों से 20-20 हजार रुपये मोटेशन के बदले वसूल रहा है. समाचार संकलन के क्रम में कथित कार्यालय में बिचौलिया नोटों की गड्डी लेने के बाद संबंधित जमीन मालिक के काम को करते देखा गया. हालांकि कैमरे की चमक के बाद उक्त बिचौलिया मौके से सभी कागजात छोड़ कर भाग खड़ा हुआ.

अंचल कार्यालय के मुताबिक विकास कुमार झा गोरवा, हिजरार, बढ़ौनियां, खड़िहारा, मुलूक, फूलहारा, लकड़ा, चमेली, भेजपुरा, नेमुआ, मिर्जापुर, बढ़ौना, चपरा कोलहथा, बनियाचक के अलावा सोनडीहा मौजा का कार्यभार मिला है. सूत्रों की मानें तो हल्का कर्मचारी द्वारा नियुक्त किया गया बिचौलिये कई अधिकारियों एवं कर्मचारी के फर्जी हस्ताक्षर करने में है. ऐसे ही कुछ लोगों के कारण हाल के दिनों में क्षेत्र में भूमि विवाद के मामले में बढ़ोतरी हो रही है.

सीओ दीपक कुमार ने बताया कि वर्ष 2017 में अबतक 800 से अधिक जमीन संबंधित मामला कार्यालय में आ चुका है. वहीं बाराहाट थानाध्यक्ष पंकज कुमार के द्वारा जमीन विवाद का बताया गया आंकड़ा भी कमोबेश यही था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें