धोरैया. प्रखंड कार्यालय धोरैया में बीडीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को आवास योजना के सफल संचालन को लेकर आवास सहायकों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में कुल आवंटित आवास के अनुपात में प्रथम किश्त का शत प्रतिशत भुगतान करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने कहा कि ऐसे आवास के लाभुक जिनको प्रथम किस्त का लाभ मिल चुका है, उन लाभुकों से कार्य प्रारंभ करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा कुछ लापरवाही बरतने वाले लाभुकों पर नोटिस जारी करते हुए नीलाम पत्र की कार्रवाई सुनिश्चित करें. सभी आवास सहायक ऐसे लाभुक जिनका एनपीसीआई में समस्या है, अपने स्तर से समाधान के गति को बढ़ाएं. इसके अलावा बीडीओ ने कहा कि सभी आवास सहायक नियमित तौर पर क्षेत्र भ्रमण करते हुए आवास निर्माण में तेजी लाएं. आवास सर्वे किये गये ऐसे लाभुक जिनका जॉब कार्ड सत्यापन नहीं हुआ है, उसे शत प्रतिशत कराने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

