Bakrid 2025: बकरीद को लेकर पटना जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. बकरीद की तैयारियों और नमाज के मद्देनजर आम लोगों की एंट्री पटना के गांधी मैदान में बैन कर दी गई है. आज (5 जून 2025) की शाम से पर्व की समाप्ति तक गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी.
7 जून को मन सकती है बकरीद
बता दें कि कि इस वर्ष ईद-उल-जोहा (बकरीद) 7 जून को मनाए जाने की संभावना है. बैठक में जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने बकरीद की तैयारियों की समीक्षा की. जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने बकरीद के अवसर पर नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा गया है कि बकरीद पर गांधी मैदान में नमाज अदा की जाती है जिसमें काफी संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं. प्रशासनिक तैयारियों के मद्देनजर गांधी मैदान में गुरुवार की शाम से पर्व की समाप्ति तक आम लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी.
गांधी मैदान मे किस गेट से होगी एंट्री?
इसको लेकर पटना जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है. बकरीद के दिन वाहनों के साथ आने वाले नमाजियों के वाहनों का प्रवेश गेट नं. 5 और 10 से होगा. जबकि पैदल आने वाले नमाजियों का प्रवेश गेट नं. 5, 6, 7, 8, 9 और 10 से होगा.
अग्निशमन विभाग को भी किया गया अलर्ट
पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया गया है कि पार्किंग स्थल चिह्नित करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. बकरीद के अवसर पर गांधी मैदान में डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एंबुलेंस सिविल सर्जन प्रतिनियुक्त करेंगे. अग्निशमन विभाग को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
सोशल मीडिया पर रखी जाएगी कड़ी नजर
जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने का आदेश जारी किया है. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी मामले पर तत्काल प्रभाव से एक्शन लेने का आदेश दिया गया है ताकि ऐसे मामलों को रोका जा सके. वहीं, उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात के लिए सजग और तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नोट कर लें नियंत्रण कक्ष का नंबर
जिला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर को जारी किया गया है. किसी भी प्रकार की सूचना 24×7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234) या डायल-112 पर दी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें: Shahnawaz Hussain: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- शशि थरूर से…