Bihar : महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी के औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान के बाद से बिहार में भी राजनीति तेज गई है. जेडीयू एमएलसी ने जहां औरंगजेब को महान शासक बताया है तो वहीं, बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने औरंगजेब की तरफदारी करने वाले को देशद्रोही बताने के साथ ही उनको पाकिस्तान भेजने की डिमांड कर दी. लगे हाथ उन्होंने बिहार में मौजूद बख्तियारपुर और औरंगाबाद का नाम बदलने की भी मांग कर दी.

बख्यतियारपुर नीतीश नगर और औरंगाबाद हो राम नगर: BJP विधायक
बजट सत्र में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर ने गुरुवार को पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि औरंगजेब के नाम पर बिहार में जो-जो है सब जगहों का नाम हिंदू सनातनी पर रखा जाए. औरंगजेब दुर्दांत एवं क्रूर शासक था. जिसने लाखों हिंदुओं का कत्ल किया. सैकड़ों मंदिरों को तोड़ा था. मेरा सरकार से निवेदन है कि बिहार के औरंगाबाद का नाम बदलकर राम नगर किया जाए. बख्तियारपुर का नाम बदल कर नीतीश नगर कर देना चाहिए क्योंकि नीतीश कुमार ने बहुत काम किया है.

JDU एमएलसी ने औरंगजेब को बताया था महान शासक
बता दें कि बुधवार को JDU एमएलसी खालिद अनवर ने कहा किमुझे हैरत होती है कि औरंगजेब को कुछ इतिहासकारों ने बहुत अच्छा शासक बताया है. कुछ लोग उसको क्रूर शासक बताते हैं. ये सब बाते ऐसी नहीं है जिसकी फ्लोर पर चर्चा की जाए. उन्होंने आगे कहा कि मेरी नजर में औरंगजेब अच्छा राजा था, जिसने अपने तरीके से राज किया. औरंगजेब को अच्छा राजा कहने पर किसी को सस्पेंड कर देंगे. ये लोकतंत्र के लिए सही चीज नहीं है.