Baba Bageshwar: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार आने वाले हैं. बाबा बागेश्वर के नाम से प्रचलित धीरेंद्र शास्त्री का यह बिहार दौरा ऐसे समय में होने वाला है जब बिहार में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में उनके दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में बवाल मचा हुआ है. राजद प्रवक्ता अरुण यादव ने बुधवार को बाबा बागेश्वर के इस दौरे को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “बिहार का यह चुनावी वर्ष है. कई साधु संत और बीजेपी के बड़े नेता बिहार का दौरा करेंगे. उसी में धीरेंद्र शास्त्री भी हैं.”
‘बीजेपी का एजेंट बनकर बिहार में घूम रहे…’
आरजेडी प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा, “बीजेपी के एजेंडे में जनता का सवाल नहीं है. भावनात्मक मुद्दे के साथ बीजेपी लोगों से वोट लेने का काम करती है. ऐसे में बाबा बागेश्वर बीजेपी का एजेंट बनकर पूरे बिहार में घूम रहे हैं. बिहार में एनडीए की ही सरकार है, लेकिन मुख्यमंत्री के पद पर होते हुए भी सीएम नीतीश बीजेपी के सामने नतमस्तक हो चुके हैं. अब धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का परमिशन शासन-प्रशासन ने नहीं दिया तो नूरा कुश्ती एनडीए के अंदर में ही जेडीयू-बीजेपी के बीच नजर आ रही है.”
वैशाली आने वाले थे बाबा बागेश्वर
दरअसल, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वैशाली आने वाले थे, लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं दी गई. इसको लेकर बयानबाजी हो रही है. बुधवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री वैशाली में शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. कार्यक्रम राघोपुर दियारा के जुरावनपुरा गांव में था.
गोपालगंज और बांका आने वाले हैं धीरेंद्र शास्त्री
बता दें, भले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वैशाली न आए हों लेकिन उनका गोपालगंज और बांका का दौरा तय है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री 6 से 10 मार्च तक गोपालगंज में रहेंगे. इस बीच 9 तारीख को वे बांका भी जाएंगे. अभी तक की जानकारी के अनुसार, इन दो जिलों में कार्यक्रम तय है. उनके बिहार दौरे से पहले प्रदेश में सियासी हलचल तेज है. विपक्ष के नेता इसे चुनावी एंगल से जोड़कर देख रहे हैं.
ALSO READ: Flyover in Bihar: पटना को जल्द मिलने जा रहा एलिवेटेड फ्लाईओवर, बिना जाम में फंसे कर पाएंगे सफर