फेसर. फेसर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में बिजली करेंट से 45 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी स्व रामरक्ष्या सिंह के पुत्र टप्पू सिंह के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार की दोपहर की बतायी जाती है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों में बताया कि टप्पू सिंह किसी काम से बधार तरफ जा रहे थे. पहले से ही बधार में तार टूटकर गिरा था, जिसे वह देख नही सके और अचानक चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. कुछ देर बाद जब स्थानीय लोगों की नजर टप्पू सिंह पर पड़ी तो शोरगुल मचाकर घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर परिजन पहुंचे और स्थिति देख चीत्कार उठें. कुछ लोगों ने घटना की सूचना फेसर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर थाना के एसआई दिग्विजय सिंह, रीता सिंह दल बल के साथ पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. पता चला कि मृतक के दो बेटे व एक बेटी है. मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. परिवार की देखरेख करने वाला अब कोई नहीं है. फेसर थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि करेंट से अधेड़ की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है