किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था बदमाश औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के दानी बिगहा स्थित हनुमान मंदिर के समीप से नगर थाना की पुलिस ने एक कट्टा व कमर में चाकू खोंसकर हंगामा कर रहे एक 42 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के खैरा मनोरथ गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र पंकज कुमार सिंह के रूप में हुई है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दानी बिगहा स्थित हनुमान मंदिर के समीप एक बाइक सवार व्यक्ति देसी कट्टा लेकर और कमर में चाकू खोंसकर हंगामा कर रहा है. सूचना के सटीक सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए नगर थाना की पुलिस की टीम दानी बिगहा स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंची. इसके बाद उक्त आरोपित पुलिस के वाहन को देखते ही अपनी बाइक लेकर भागने लगा. पुलिस के जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. इसके बाद उसकी तलाशी ली गयी और पूछताछ की गयी, तो उसके पास से देसी कट्टा व एक धारदार चाकू बरामद किया गया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी बाइक व मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया. इसके बाद उसे थाना लाया गया, जहां आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. क्या कहते हैं थानेदार थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त आरोपित किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. हालांकि, पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया. शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए नगर थाना की पुलिस पूरी तरह तत्पर है. शहर में शांति कायम रहे, इसके लिए नगर थाना की पुलिस शहर के विभिन्न इलाकों में गश्ती पर रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

