मुफस्सिल थाने के नौगढ़ गांव में हुई घटना, एक किमी दूर लपुरा में मिला शव प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव स्थित नहर में डूबने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही लपुरा गांव निवासी महेंद्र ठाकुर के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है. घटना रविवार की दोपहर की है, लेकिन उसका शव सोमवार की सुबह घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर लपुरा गांव के पास नहर में उतराता मिला. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर संजय नहाने के लिए नौगढ़ गांव स्थित बड़की नहर फॉल के समीप गया था. नहाने के दौरान ही वह डूब गया. हालांकि, वह तैरना नहीं जानता था और नहर में पानी का बहाव भी काफी तेज था, जिससे वह पानी के तेज धार में बह गया. हालांकि, अगर संजय को तैरना आता तो उसकी जान बच सकती थी. थोड़ी देर बाद ही तेजधार में बहने के बाद वह लापता हो गया. जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद वे खोजबीन करने निकले. कुछ लोगों द्वारा घटना की सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को भी दी गयी. पुलिस पहुंची और संजय की खोजबीन करने में जुट गयी. पूरी रात खोजबीन करने के बाद भी वह नहीं मिला. सोमवार की सुबह संजय का शव उसके गांव के ही समीप नहर में उतराता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद परिजनों ने शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को नहर से बाहर निकलवाया. मुफस्सिल थाने की पुलिस शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. परिजनों ने बताया कि संजय तीन भाइयों में बड़ा था. उसके पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. इधर, घटना की सूचना पर राजद नेता सह जिला पार्षद अनिल यादव सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि नहर में डूबने से एक युवक की मौत हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

