ePaper

कुटुंबा में वसंत पंचमी पर दंगल प्रतियोगिता, सन्नी सिंह बने विजेता

25 Jan, 2026 7:16 pm
विज्ञापन
कुटुंबा में वसंत पंचमी पर दंगल प्रतियोगिता, सन्नी सिंह बने विजेता

AURANGABAD NEWS.कुटुंबा के पूरब बाजार स्थित माधो भारती में रविवार को वसंत पंचमी के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में आठ पहलवानों ने भाग लिया, जिसमें सन्नी सिंह को विजेता और उदय सोनी को उपविजेता घोषित किया गया.

विज्ञापन

फोटो नंबर-10-प्रतिभागी को चेक देते अतिथि प्रतिनिधि, कुटुंबा. कुटुंबा के पूरब बाजार स्थित माधो भारती में रविवार को वसंत पंचमी के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में आठ पहलवानों ने भाग लिया, जिसमें सन्नी सिंह को विजेता और उदय सोनी को उपविजेता घोषित किया गया.जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध कुमार सिंह, कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान अली, वीरेंद्र दूबे, मुखिया प्रतिनिधि चुनमुन सिंह, पंचायत समिति सदस्य चंद्रशेखर सिंह, उपमुखिया सुनील साव और पुलिस पदाधिकारी चाहत कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र दूबे ने की और संचालन प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने किया. पिछले वर्ष के विजेता पहलवान चुलबुल सिंह ने इस दंगल में रेफरी की भूमिका निभायी. विजेता सन्नी सिंह को कप के साथ दस हजार रुपये और उपविजेता उदय सोनी को कप के साथ तीन हजार 100 रुपये का चेक प्रदान किया गया. दंगल में प्रतिभागी के रूप में कल्लू खां, रामजी राम, सनी सिंह, प्रशांत कुमार, उदय सोनी, विक्की तिवारी, सन्नी तिवारी और विवेक शुक्ला ने हिस्सा लिया. आयोजक समिति के राधा मोहन सिंह ने बताया कि कुटुंबा में सौ साल से अधिक समय से वसंत पंचमी पर अखाड़ा सजता है और स्थानीय पहलवान इसमें हिस्सा लेते हैं.कार्यक्रम में आयोजक मंडल के सदस्य उदय सोनी, टुनटुन तिवारी, संजय तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, राकेश तिवारी, रंजीत तिवारी, भोला तिवारी, पवन तिवारी, सन्नी तिवारी, उमेश तिवारी, बिगन तिवारी, वीर दीक्षित, कामदेव तिवारी और विक्की तिवारी ने सहयोग किया. इस दौरान गोपाल दूबे, नरेंद्र सिंह, कृष्णा तिवारी, यदु मौअर, श्रीराम साव, दुर्गेश सिंह और अजय सिंह भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUJIT KUMAR

लेखक के बारे में

By SUJIT KUMAR

SUJIT KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें