गांधी मैदान में प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

AURANGABAD NEWS.जिले में सोमवार को देशभक्ति के जज्बे के साथ 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. इसे लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान में आयोजित किया जायेगा.
देशभक्ति के जज्बे के साथ मनेगा गणतंत्र दिवस जिला पुलिस बल, एनसीसी एवं स्काउट के कैडेट आकर्षक परेड प्रस्तुत करेंगे फोटो- 23- पूर्वाभ्यास करते पुलिस जवान प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर जिले में सोमवार को देशभक्ति के जज्बे के साथ 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. इसे लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान में आयोजित किया जायेगा.मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन शिरकत करेंगे और झंडोत्तोलन करेंगे. कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा, एसपी अंबरीश राहुल सहित सभी वरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध एवं आमजन उपस्थित रहेंगे. ध्वजारोहण के बाद प्रभारी मंत्री परेड की सलामी लेंगे. इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गयी झांकियों का निरीक्षण करेंगे. जनता को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री जिले की उपलब्धियों एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जिला पुलिस बल, एनसीसी एवं स्काउट के कैडेट आकर्षक परेड प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद बेहतर परेड और झांकी प्रस्तुत करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके बाद शहर के वार्ड संख्या तीन स्थित महादलित टोला दानी बिगहा में झंडोत्तोलन किया जायेगा. गांधी मैदान के कार्यक्रम के बाद समाहरणालय में जिलाधिकारी झंडोत्तोलन करेंगे. इसके बाद क्रमवार डीआरडीए परिसर, एसडीओ कार्यालय, पुलिस लाइन, नगर परिषद, जिला परिषद, परिवहन विभाग सहित सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके अलावा जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी झंडोत्तोलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




