बाइक से गिरकर तीन लोग घायल, सदर अस्पताल में इलाजरत

AURANGABAD NEWS.औरंगाबाद-रफीगंज मुख्य पथ स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डबुरा के समीप अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
फोटो नंबर-9-इलाजरत घायल प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद-रफीगंज मुख्य पथ स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डबुरा के समीप अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में थाना क्षेत्र के ही नौगढ़ गांव निवासी प्रभात कुमार मिश्रा, शिव प्रसाद मिश्रा और सरिता देवी शामिल हैं. घटना रविवार की शाम की बतायी जा रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों के परिजनों ने बताया कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर किसी आवश्यक कार्य से औरंगाबाद गये थे. काम निबटाकर वे वापस अपने घर नौगढ़ लौट रहे थे. इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डबुरा के समीप अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया. दुर्घटना में तीनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की सहायता की और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




