प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. मदनपुर प्रखंड के रानीगंज गांव में फर्श पर सो रही एक 30 वर्षीय महिला को विषैले सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान उक्त गांव निवासी मंटू गिरि की पत्नी बन्नी कुमारी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि बन्नी अपने घर में ही फर्श पर सोकर अपने तीन वर्षीय मासूम बच्ची को दूध पिला रही थी. दूध पिलाने के दौरान उसे आंख लग गयी. इसी दौरान एक विषैले सांप ने काट लिया. सांप के काटने के बाद उसने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर परिजन इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय अंधविश्वास में पड़कर झाड़-फूंक कराने मदनपुर थाना क्षेत्र के वार गांव स्थित बकस बाबा मंदिर लेकर चले गये. उक्त जगह पर घंटों तक झाड़-फूंक का दौर चला, लेकिन बन्नी के शरीर में कोई सुधार नहीं हुआ. अंततः परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों ने बताया कि मृतका बन्नी की सिर्फ दो बेटियां हैं. उसका पति मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. हालांकि, बन्नी की मौत के बाद परिजनों में पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और दाह-संस्कार के लिए शव लेकर अपने घर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

