औरंगाबाद नगर. रफीगंज थाना क्षेत्र के बलिगांव में शनिवार की दोपहर एक मासूम बच्चे की मौत पानी भरी बाल्टी में डूबने से हो गयी. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. हालांकि, उसे जिंदा समझकर परिजन लेकर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत मासूम की पहचान रफीगंज के बलिगांव निवासी अमित कुमार के एक वर्षीय पुत्र लक्ष्य कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल के बच्चा वार्ड में शाम चार बजे परिजनों ने बताया कि लक्ष्य घर में खेल रहा था और खेलने के दौरान पानी से भरे बाल्टी में गिर गया. इधर, बच्चे की मौत के बाद मां का चीत्कार गूंज उठा. कुछ महिलाओं ने बिलखती मां को ढांढ़स बंधाकर शांत कराया. घटना के पीछे लापरवाही बतायी जाती है. वैसे भी जब बच्चे साल-डेढ़ साल के होते हैं, तो उनपर अधिक निगरानी रखी जाती है. लक्ष्य कब पानी भरी बाल्टी के पास पहुंचा और कब उसमें गिर गया यह परिजनों को भी पता नहीं चल सका. जब मां की नजर उस पर नहीं पड़ी और खोजने लगी तो उसके होश उड़ गये. इसी तरह की एक घटना एक माह पहले नवीनगर में भी हुई थी. वहां भी एक मासूम की मौत पानी भरे बाल्टी में डूबने से हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

