22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर ओवरब्रिज या अंडर ब्रिज निर्माण की उठायी मांग

स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन के माध्यम से बतायी समस्या

औरंगाबाद ग्रामीण. गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड पर जाखिम रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित पोल संख्या 517/03 के समीप ओवरब्रिज या अंडर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जाखिम रेलवे स्टेशन के आसपास दर्जनों गांव के ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जाखिम रेलवे स्टेशन गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड का मुख्य रेलवे स्टेशन भी है. इससे बौर और कोटवारा पंचायत के पड़रिया, शकीरगंज, दनई, प्रणव बिगहा, गोरख बिगहा, बहादुरपुर सहित दर्जनों गांव की आबादी आवागमन करती है. पड़रिया गांव निवासी रंजीत कुशवाहा ने बताया कि वर्षों से पड़रिया से जाखिम रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए गैर मजरूआ जमीन के रास्तों का उपयोग करना पड़ता है. रेल विभाग द्वारा चौड़ीकरण के नाम पर भूमि अधिग्रहण और घेराबंदी कर इस रास्ते को अवरुद्ध किया जा रहा है. इससे लोग रेलवे ट्रैक के माध्यम से जाखिम रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं, जिससे हमेशा खतरा बना रहता है. रास्ता अवरुद्ध होने से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है. अगर विभाग द्वारा ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज का निर्माण कराया जाए तो हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी. बौर पंचायत के मुखिया विनय प्रसाद उर्फ मिट्ठू कुशवाहा ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों को भूमि अधिग्रहण और घेराबंदी होने से काफी परेशानी हो रही है. पहले लोग किसी तरह पैदल रास्ते से जाखिम रेलवे स्टेशन पहुंच जाते थे, लेकिन जब से घेराबंदी हुई है, तब से लोगों को आवागमन करने में दिक्कत हो रही है. बच्चे पढ़ाई के लिए एवं मजदूर रोजी-रोटी के लिए जब रेलवे पटरी से होते हुए स्टेशन पर जाते हैं तो उन लोगों को हमेशा खतरा का भय बना रहता है. लोग अपनी जान को दाव पर लगाकर प्रतिदिन रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान संजय कुशवाहा, रणवीर कुशवाहा, सीकेंद्र महतो, मनोज यादव, रणजीत शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, संजीत यादव, प्रियरंजन कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, चंदन कुशवाहा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel