20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प

बारुण के घोरहा में डीएम ने किया जनसंवाद

बारुण के घोरहा में डीएम ने किया जनसंवाद प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर. विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप अभियान के अंतर्गत बारुण के घोरहा गांव में जनसंवाद कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गीत से हुई, जिसने पूरे वातावरण को उत्साह और गौरव से भर दिया. इसके बाद जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने उपस्थित होकर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और सभी से 11 नवंबर को मतदान केंद्र पहुंचकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की. इस दौरान जीविका दीदियों ने मतदान पर प्रेरक गीत प्रस्तुत किये तथा ग्रामीणों ने मतदान करने की शपथ ली. पूरे वातावरण में लोकतांत्रिक जोश और जनजागरूकता की लहर दौड़ गयी. जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से पहले मतदान, फिर जलपान, औरंगाबाद है तैयार, वोट करेंगे सब इस बार के संदेश के साथ प्रेरित किया. इस कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने का संकल्प लिया. एलइडी वैन वोट देने के लिए करेगा जागरूक औरंगाबाद शहर. विधानसभा चुनाव के तहत औरंगाबाद जिले में मतदाता जागरूकता एलइडी वैन को एसडीसी रत्ना प्रियदर्शी, एसडीसी बेबी प्रिया, एडीएमओ अंतरा कुमारी, स्वीप कोषांग के सदस्यों तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह वैन गोह विधानसभा क्षेत्र के हसपुरा प्रखंड अंतर्गत पीरो व मुझहर गांवों से होते हुए हसपुरा बाजार व हसपुरा उच्च विद्यालय मैदान तक भ्रमण किया. मतदाताओं को 11 नवंबर को होने वाले मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित व जागरूक किया गया. एलइडी स्क्रीन के माध्यम से मतदान से जुड़ी लघु फिल्में, संदेश व अपील प्रसारित की गयी, जिससे आम नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता और सहभागिता बढ़ाने का संदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel