जम्होर थाने के चित्रगोपी गांव समीप जरही आहर में हुई घटना औरंगाबाद ग्रामीण. जम्होर थाने की पुलिस ने आहर से अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. मृतक की उम्र लगभग 32 वर्ष बतायी जा रही है. घटना जम्होर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी गांव समीप जरही आहर की है. शनिवार को आहर की ओर गये लोगों ने पानी में युवक का शव तैरते देखा. उक्त स्थल पर युवक का शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी. काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गये, लेकिन किसी ने भी शव की शिनाख्त नहीं की. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकारी जम्होर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि युवक का शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. घटनास्थल के पास से ही युवक का चप्पल तथा चुनौटी बरामद किया गया है. युवक की मौत कैसे हुई इसकी स्पष्ट जानकारी फिलहाल किसी को नहीं है. घटना को लेकर लोग कई तरह की आशंका जता रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि युवक की मौत पैर फिसल कर आहर में डूबने के कारण हो गयी है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि बदमाशों द्वारा हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को पानी में फेंक दिया गया है. हालांकि, पुलिस युवक की मौत से जुड़ी सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही उसकी मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास के थाना में मृतक की तस्वीर पहचान के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव पहचान के लिए 72 घंटे तक थाना परिसर में रखा जायेगा. शिनाख्त होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा अन्यथा पुलिस उसका दाह संस्कार करायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

