पिपरा अष्टभुजी मंदिर में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर, एक हजार लोगों की हुई जांच प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर बारुण प्रखंड मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर पिपरा अष्टभुजी मंदिर में अष्टभुजी महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में सूर्य राघव मंदिर बड़ेम के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इसमें जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के योग्य व कुशल चिकित्सकों ने लगभग 1000 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की. कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर मुख्य अतिथि संजीव कुमार सिंह, प्रो विजय कुमार सिंह, सरपंच नीलम देवी, भाजपा नेता अजीत कुमार सिंह, नीतिश कुमार पांडेय, पौथू के पूर्व मुखिया संजीव द्विवेदी, पंचायत समिति सदस्य अमरेश सिंह, आनंद कुमार, मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, मेदांता के चिकित्सक डॉ राहुल, डॉ प्रिया आदि लोगों ने किया. डॉ प्रिया व डॉ राहुल ने बताया कि मानव जीवन में स्वस्थ रहने के लिए समय पर इलाज जरूरी है. समय रहते यदि जटिल रोग की पहचान कर ली जाये, तो उसे पूर्णतया ठीक किया जा सकता है. मुख्य अतिथि प्रो विजय कुमार सिंह ने कहा कि मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों की उपस्थिति होना हमारे पंचायत के लिए गर्व की बात है. संजीव कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के आग्रह पर विश्वस्तरीय हॉस्पिटल का शिविर लगाया गया है. यदि संभव हुआ तो प्रतिवर्ष हॉस्पिटल का शिविर लगवाने का प्रयास करूंगा. महोत्सव के राजकीय दर्जा प्राप्त करने पर कहा कि अत्यंत ही खुशी की बात है कि अष्टभुजी मां विंध्यवासिनी माता की प्रतिकृति है. इस महोत्सव को इसी वर्ष राजकीय कैलेंडर में शामिल किये जाने की संभावना है. संरक्षक अजीत मिश्रा, उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया अजय कुमार, सचिव राजा दिलीप सिंह, उपसचिव रामेश्वर भगत द्वारा पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. संचालन सुरेश विद्यार्थी द्वारा किया गया. मौके पर नीतीश कुमार पांडेय,अशोक लाल भगत, लालमोहर प्रजापति, रवि रंजन त्रिवेदी, दिलीप त्रिवेदी, आलोक कुमार गुप्ता, रामाशंकर भगत, परशुराम यादव, अर्जुन साव, राजेश्वर प्रजापति, कर्मदेव पाल, श्रीपति प्रसाद साहू, संजय कुमार यादव, रामाशीष पाल, ओमप्रकाश, मनोज गुप्ता, त्रिवेणी राम, बृजनंदन पासवान, गिरिजेश साव, वीरेंद्र, अशोक, विष्णुपत आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

