20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा कांग्रेस ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस, पकौड़ा तलकर किया सरकार का विरोध

शहर के समाहरणालय के समीप बुधवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया

औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के समाहरणालय के समीप बुधवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अनूठा प्रदर्शन किया. समाहरणालय गेट के समीप स्थित अनुग्रह स्मारक भवन से आक्रोश मार्च निकाल विरोध जताया. आक्रोश मार्च में शामिल लोग हाथों में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस की तख्ती लिए हुए सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए रमेश चौक पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने वोट चोर-गद्दी छोड़ के भी नारे भी लगाये. रमेश चौक पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने पकौड़ा तलकर और बूट पॉलिश कर सरकार का विरोध जताया. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में प्रत्येक साल दो करोड लोगों को रोजगार देने का वादा कर सरकार में आये थे, लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया. उल्टे उन्होंने युवाओं को पकौड़ा तलने का सुझाव दिया था. यही नहीं उनके मंत्री तो इमसे भी ज्यादा जुमलेबाज निकले. संसद भवन में उनके मंत्री ने पढ़े-लिखे बेरोजगारों को बूट पॉलिश करने को कहा. यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने कहा कि एनडीए सरकार रोजगार सहित अन्य मुद्दों पर विफल रही है. सरकार की विफलता के कारण बेरोजगारी चरम पर है. पढ़े-लिखे युवा रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं. बिहार में पढ़े लिखे बेरोजगारों की स्थिति और भी दयनीय है. स्नातक और पीजी की डिग्री लेकर युवा दूसरे प्रदेशों में मजदूरी कर रहे हैं. यूथ कांग्रेस के सह प्रभारी परमजीत पम्मी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी की लालच में भाजपा के साथ चले गये. उन्हें भी युवाओं पर कोई ध्यान नहीं है. पलायन रोकने में राज्य सरकार भी पूरी तरह असफल रही है. मौके पर आशुतोष कुमार सिंह, राष्ट्रीय सह सचिव प्रभारी अंजना बैरंवा, एनएसयूवाइ के जिला अध्यक्ष भीम सिंह चौहान, अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष बाबर, यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष नीरज सिन्हा, मो साबिर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel