दाउदनगर.
सोमवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि की तैयारी श्रद्धालुओं ने पूरी कर ली है. विभिन्न पूजा समितियां की ओर से सोमवार को जलभरी यात्रा निकाली जायेगी. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मौलाबाग स्थित ऐतिहासिक सूर्यमंदिर तालाब या सोन नदी से जलभरी की जायेगी. इधर, पंडालों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है. कलाकार माता के दरबार को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. सप्तमी को पट खुलेगा, इससे पहले अधूरे निर्माण को हर हाल में पूरा कर लेना का लक्ष्य निर्धारित है. शहर के पटवा टोली स्थित दुर्गा क्लब, पटना के फाटक दुर्गा क्लब, मौलाबाग स्थित नगर भवन परिसर, सिनेमा हॉल रोड, ठाकुरबाड़ी, चावल बाजार सुमिरन साव धर्मशाला, मौलाबाग सूर्य मंदिर परिसर, पुराना शहर वार्ड संख्या पांच माली टोला शिव मंदिर, बालू गंज ,राष्ट्रीय स्कूल स्टेडियम मैदान, भखरुआं सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के कई स्थानों पर मां दुर्गा या मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. पुराना शहर संघत, महिला कॉलेज के पास मां काली मंदिर, भखरुआं गया रोड मंदिर, हनुमान मंदिर, श्रीराम मंदिर सहित कई स्थानों पर मां दुर्गा की स्थायी प्रतिमा स्थापित है, जहां कलश स्थापित कर पूजा -अर्चना की जा रही है. रविवार को बाजार में कलश व अन्य पूजन सामग्रियों की खरीदारी करते श्रद्धालु दिखे. पुलिस सूत्रों से पता चला कि दाउदनगर थाना क्षेत्र में लाइसेंसधारियों की संख्या 44 है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

