गोह. गोह थाना क्षेत्र के दधपी गांव में रविवार की रात एक घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने करीब साढ़े सात लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात उड़ा लिये. घटना से गांव में दहशत का माहौल है. पीड़ित साहिल कुमार ने बताया कि उनका परिवार रात में घर की छत पर सो रहा था. इसी दौरान चोर घर में घुस आये और गोदरेज में रखे जेवरात चोरी कर फरार हो गये. चोरी हुए जेवरात में चार अंगूठी, चार चेन, नथुनी, नथिया और टीका शामिल हैं. जानकारी मिली कि सुबह जब परिवार के लोग जागे और गोदरेज का ताला टूटा देखा, तो उनकी सांसें अटक गयी. गोदरेज खोलकर देखा तो सोने के जेवरात गायब थे. इधर, घटना की सूचना मिलते ही गोह थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से छानबीन शुरू कर दी. उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की और संदिग्धों की पहचान के लिए कार्रवाई शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में चोरी की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिससे गांव वासी काफी चिंतित हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संभावित सुराग जुटाये जा रहे हैं और चोरों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि घर का ताला तोड़कर चोरी की गई है और उनका पूरा परिवार घटना से मानसिक रूप से परेशान है. थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा. चोरी हुए जेवरात की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

