ओबरा. यूरिया की कालाबाजारी के विरोध में गुरुवार को स्वराज पार्टी ने प्रतिरोध मार्च निकाला. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यक्रम की देखरेख पार्टी के विधानसभा संयोजक व पूर्व मुखिया अशोक यादव एवं अरविंद जायसवाल ने किया. ओबरा बेल रोड से कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाल मुख्य बाजार होते हुए प्रखंड परिसर पहुंची, जहां सभा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि सरकार, स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. किसानों ने काफी मेहनत के साथ अपने खेतों में धान की फसल लगाया है. यूरिया खाद को लेकर उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान है. मारामारी हो रही है. चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो कार्यकर्ता समाहरणालय का घेराव करेंगे. प्रखंड अध्यक्ष कुमुद रंजन ने बताया कि बीडीओ को संबंधित ज्ञापन दिया गया है. मौके पर स्वराज पार्टी के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह यादव, रंजीत यादव, अवधेश यादव, विनोद यादव, चंदन कुमार, लक्ष्मण पासवान, कृष्णा पासवान, प्रो रामप्रसाद सिंह, मन्नार पंचायत के मुखिया राजकुमार राम, उदय यादव, शिवपूजन, जय नंदन पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

