दाउदनगर.
यादव महासभा की ओर से रविवार को भखरुआं स्थित फ्लुएंट हाइस्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक सोम प्रकाश, जिला पार्षद अमरेंद्र उर्फ यादव, यादव महासभा के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया अशोक यादव, व्यापार मंडल के पूर्व अघ्यक्ष चुन्नू कुमार, राष्ट्रीय इंटर स्कूल के प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह, सेवानिवृत शिक्षक कामेश्वर सिंह, नागेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता आरपी यादव व अन्य ने किया. अतिथियों के अलावा शिक्षक नेता डॉ मधेश्वर सिंह व गोपेन्द्र कुमार सिन्हा गौतम, अम्बुज कुमार, बसंत कुमार सिंह व अन्य ने बच्चों को सम्मानित किया. गोपेंद्र ने कहा कि न्यायपालिका और पत्रकारिता में यादव समाज पिछड़ा है. इस क्षेत्र में आना होगा तभी समावेशी समाज बन सकेगा. वक्ताओं ने कहा कि बच्चे परिश्रम करें, तभी सफलता मिलेगी. सफलता पाने के लिए परिश्रम करना होगा. जीवन में अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयत्नशील रहें. इस अवसर पर इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है