ओबरा. जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुनपुन नदी के तट पर स्थित शहीद जगतपति स्मारक पर माल्यार्पण कर बिहार बदलाव यात्रा का शंखनाद किया. इसके बाद डॉ श्रीकृष्ण सिंह स्मारक, जगदेव प्रसाद स्मारक, संत पदारथ स्मारक व महथू स्थित संत रैदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. बताया गया कि सभी पंचायतों मे बिहार बदलाव यात्रा का यह कार्यक्रम 21 सितंबर तक चलाया जायेगा. जन सुराज के बिहार प्रदेश चुनाव अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने कहा कि बिहार मे बदलाव का एक एकमात्र विकल्प जन सुराज ही है. वर्तमान राजनीतिक परिस्थित से बिहार की जनता ऊब चुकी है. लालू-नीतीश की सरकार ने बिहार का भला नही किया. 15 वर्षों के लालू-राबड़ी के कुशासन और पिछले बीस वर्षों से नीतीश कुमार एवं भाजपा का ठहरा हुआ शासन बिहार के लिए अब उम्मीद नही हो सकती है. इधर, बिहार बदलाव यात्रा में जनसुराज पार्टी के अभिमन्यु शर्मा, नंदकिशोर यादव, कृष्णकांत शर्मा, कमलेश कुमार विकल आदि ने कहा कि बदहाल बिहार को खुशहाल और विकसित बनाने के लिए जनसुराज के संस्थापक और सूत्रधार प्रशांत किशोर के बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार जैसे अनेक कार्य कलापों व गतिविधियों को तेज करने के लिए जनसुराज एकमात्र विकल्प है. मौके पर अजीत कुमार, कुमार राजेश, कौशल किशोर पांडेय, जिला चुनाव प्रभारी अरमान खान, जिला अध्यक्ष बृजमोहन सिंह, सुबोध शर्मा, शांशीकांत सिंह आदि मौजूद थे. वैसे यात्रा ओबरा, सरसौली, सोनहुली, बेल, करसाव आदि विभिन्न गांवों से होकर गुजरा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

