धान खरीद में तेजी लाने पर जिलाधिकारी ने दिये कड़े निर्देश औरंगाबाद शहर. जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत धान खरीद की प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया जा रहा है. ओबरा, नवीनगर व हसपुरा प्रखंडों में धान क्रय की प्रगति अपेक्षाकृत कम पायी गयी है, जिसके सुधार के लिए सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में धान खरीद से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने जिले में किसानों से खरीद धान की स्थिति और किसानों को किये जा रहे भुगतान की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में धान खरीद की प्रक्रिया में तेजी लाने का स्पष्ट निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि ओबरा, नवीनगर व हसपुरा प्रखंडों में धान क्रय की प्रगति अपेक्षाकृत कम है. डीएम ने संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि धान क्रय में शीघ्र अपेक्षित सुधार नहीं हुआ, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आगामी बैठकों में राज्य स्तरीय बैठकों के अनुरूप सम्यक और अद्यतन प्रतिवेदन तैयार कर प्रस्तुत किया जाये. साथ ही, अधिक से अधिक किसानों के निबंधन सुनिश्चित करने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये गये. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, सहकारिता विभाग से संबंधित जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह सहित सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

