औरंगाबाद
ग्रामीण
. सदर अस्पताल औरंगाबाद के नवनिर्मित नौ मंजिले भवन के प्रथम तल पर स्थित ओपीडी रविवार को भी खुला रहा. इतना ही नहीं अस्पताल का जांच घर, दवाखाना भी खुला रही. ब्लड बैंक के सभी टेक्नीशियन व कर्मी मौजूद रहे. हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ विकास कुमार सिंह व चरम रोग विशेषज्ञ डॉ सान्या ने बताया कि सरकार की ओर से 17 सितंबर से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का लाभ मरीजों को प्राप्त हो, इसके लिए चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों को अस्पताल में अभियान के अंतिम दिन दो अक्तूबर तक रविवार को भी ओपीडी के साथ -साथ दवाखाना, जांच लैब व ब्लड बैंक को खोलने के साथ -साथ सभी कर्मियों व टेक्नीशियनों को मौजूद रहकर कार्य करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

