20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठा रही सरकार

श्रम कल्याण दिवस पर श्रमिकों के खाते में राशि का भुगतान, मुख्यमंत्री ने किया पोर्टल का लोकार्पण

श्रम कल्याण दिवस पर श्रमिकों के खाते में राशि का भुगतान, मुख्यमंत्री ने किया पोर्टल का लोकार्पण औरंगाबाद शहर. जिला योजना भवन के सभा कक्ष में श्रम संसाधन विभाग की ओर से श्रम कल्याण दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पटना से किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ने बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत निबंधित श्रमिकों को वस्त्र सहायता योजना का लाभ प्रदान किया. बताया गया कि मुख्यमंत्री ने एक क्लिक के माध्यम से 16 लाख चार हजार 929 निबंधित निर्माण श्रमिकों के बैंक खातों में 5000 प्रति श्रमिक की दर से कुल 802 करोड़ 46 लाख रुपये की राशि अंतरित की. इसके अलावा मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित युवाओं को एमएसएमइ, सार्वजनिक उपक्रमों एवं सरकारी संस्थानों में इंटर्नशिप के लिए नियोजन एवं आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने के लिए विशेष वेब पोर्टल का लोकार्पण भी किया गया.जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता (लोक शिकायत) जयप्रकाश नारायण, श्रम अधीक्षक प्रियंका, सभी प्रखंडों के श्रम परिवर्तन पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद रहे. कार्यक्रम में आए श्रमिकों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई. इनमें बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना, बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना तथा बोर्ड द्वारा संचालित कुल 16 योजनाओं के साथ-साथ बाल श्रम उन्मूलन और बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना प्रमुख रहीं. इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं श्रमिकों ने जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने का सामूहिक संकल्प लिया. कार्यक्रम के समापन पर विभाग द्वारा चयनित लाभार्थियों को चेक वितरण भी किया गया. श्रम अधीक्षक प्रियंका ने बताया कि राज्य सरकार श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है. वहीं, उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभाग पूरी तत्परता से कार्य करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel