प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के करमा बिशनपुर गांव में विषैले सांप के काटने से एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी सत्येंद्र मेहता के रूप में हुई है. घटना रविवार की शाम की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम सत्येंद्र मेहता अपने घर से नदी तरफ धान की फसल देखने गये थे. धान के खेत से घास को बाहर निकाल रहे थे. इसी दौरान एक सांप ने काट लिया. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने इसकी जानकारी परिजन को दी. सूचना पर परिजन पहुंचे और सत्येंद्र मेहता को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. सदर अस्पताल में कुछ देर इलाज के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया जी लेकर जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. घटना की सूचना पर बैरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार मेहता सहित अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि घटना दुखद है. खेत में काम करने के दौरान किसान की मौत हो गयी. उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिजनों को मुआवजा राशि दिलाया जाने को बात कही है. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातम पसरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

