11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामूहिक विवाह समारोह एक-दूजे के हुए 18 जोड़े

Aurangabad News : दहेज प्रथा को मिटाने व खर्चीली शादियां पर नियंत्रण स्थापित करने में समाजसेवी निभा रहे हैं अपनी भूमिका

अंबा. दहेज एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों को मिटाने व शादियों में हो रहे अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण कराने में कुटुंबा प्रखंड के कई समाजसेवी संस्था से जुड़े लोग अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. साड़ी पिपरा बगाही सूर्य मंदिर समिति के सदस्यों ने सामूहिक विवाह उत्सव के माध्यम से 18 जोड़ों की शादी रचाकर एक ओर जहां दहेज जैसे सामाजिक कुरीतियों पर रोक स्थापित किया है. वहीं, दूसरी ओर दो करोड़ से अधिक होने वाले अनावश्यक खर्च पर भी नियंत्रित स्थापित किया है. समाज में शादी की तैयारी का जो वर्तमान दौर चल रहा है, उसमें गरीब तबके के लड़के व लड़की दोनों पक्ष से पांच से 10 लाख रुपये, मध्यम परिवार में 20 से 30 लाख रुपये खर्च होते हैं. ऐसे में 18 जोड़ों की शादी रचाकर समाजसेवीयों ने दोनों पक्ष के अभिभावकों को अनावश्यक खर्च को लेकर कर्ज तले डूबने से बचा लिया है. ऐसा नहीं की उनकी शादी धूमधाम से नहीं रचायी गयी. आयोजन समिति की ओर से इसके लिए बेहतर तैयारी की गयी थी. सभी जोड़ों के लिए अलग-अलग मंडप बनवाये गये थे. कार्यक्रम स्थल पर दोनों पक्षों के ठहरने और खाने-पीने की समुचित व्यवस्था की गयी थी. नवविवाहित जोड़ों को समिति की ओर से दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपहार में दी गयी. मंच से जिले के सभी महोत्सवों के चयनित लोगों समेत अतिथियों व कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. मंडप में विधिवत मंत्रोच्चारण व मंगल गीत के साथ वैवाहिक रश्म संपन्न होने के उपरांत सभी जोड़ों ने मंच पर भगवान सूर्य को साक्षी मानते एक-दूसरे को वरमाला पहनाया व आजीवन एक-दूजे के हो गये. समिति के अध्यक्ष पिपरा बगाही के पैक्स अध्यक्ष कुमुद रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों समाजसेवियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सभा का संचालन संजय कुमार ने किया. दिखावा व आडंबर में पड़कर कर्ज तले डूब रहे हैं लोग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ही समाज की कुरीतियां दूर होंगी. उन्होंने कहा कि दिखावा वह आडंबर में पड़कर लड़का-लड़की दोनों पक्ष के लोग कर्ज तले डूब जा रहे हैं. इसकी भरपाई करने में उनकी सारी कमाई समाप्त हो जाती है. सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त दहेज प्रथा तथा बाल विवाह जैसे कुरीतियों को जड़ से मिटाने के लिए लोगों को इस तरह के आयोजनों से जुड़ना होगा. आयोजन समिति के कुमुद रंजन मिश्र ने बताया कि समिति की ओर से विगत तीन वर्षों से दहेज रहित सामाजिक विवाह समारोह का आयोजन कराया जा रहा है. आयोजन का मुख्य उद्देश्य दहेज प्रथा तथा बाल विवाह को जड़ से मिटाना है. इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह, अरुण मेहता, निशिकांत, राजू कुमार, मथुरा मेहता, विजय सिंहा, अशोक सिंह, गणेश पासवान, रॉबर्ट गुप्ता, चीकू जायसवाल, मृत्युंजय विश्वकर्मा, उत्कर्ष जायसवाल, विजय राज सिंह, रंजीत सोलंकी, पंकज कुमार, त्रिपुरारी कुमार, निरंजन कुमार, दिलीप स्वर्णकार, भोला गुप्ता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थे. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इनकी हुईं शादी दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह के दौरान जिन जोड़ों की शादी हुई, उनमें हनेया की प्रभावती व तेलडीहा के सूरज, हनेया की बबीता व पांडु के सरोज, सुही की देवंती व रघुवीर बिगहा के कृष्णा, कर्मा भगवान की सोनम व पीरजपुर के मनीष, सांडी की सनम व पीरवां के नीरज, सांडी की रेखा व कठौतिया के सोनू, विजबार की संगीता व तरवन खुर्द के मनोज, जगई बजराही की सुशीला व सीत बिगहा के आकाश, मनिका की जुनटुन व वकीलगंज के लुटन, हनेया की ममता व रहम बिगहा के सोनू, पिपरा बगाही की रानी व सैदाबाद के अखिलेश, नामुदाग की किरण व पोला गोड़िहा के मिंटू, अररुआ खुर्द की नीतू व महापुर के सरुन, सिमरिया की रेनू व हथबोर के विजय नाथ, मनसरा की सबिता व झरहा के जितेंद्र, रजवार की खुशबू व भीतर ढिकरी के लखपति, मोहनबाद की कंचन व चौधरी बिगहा के संतन तथा जाहना की शीतल व बिजवार के नंदलाल की शादी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel