20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराजगंज ठाकुरबाड़ी में आयोजित होगा नवां सामूहिक विवाह उत्सव

तैयारी को लेकर बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की हुई बैठक

तैयारी को लेकर बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की हुई बैठक अंबा. नौवां सामूहिक विवाह उत्सव आयोजन आठ मार्च को बिहार झारखंड के बॉर्डर पर स्थित महाराजगंज ठाकुरबाड़ी परिसर में किया जायेगा. यह निर्णय शुक्रवार को बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता डिहरी गांव निवासी समाजसेवी योगेश सिंह ने की. बैठक में विवाह उत्सव की तैयारी को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. समिति के अध्यक्ष बरुण कुमार सिंह उर्फ जब्बर सिंह ने बताया कि इस बार भी 27 जोड़ों का निःशुक्ल विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए पंजीकरण प्रारंभ हो चुकी है. इस बार भी आयोजन पूर्व की ही भांति बड़ी धूमधाम से सम्पन्न कराया जायेगा. विवाह-स्थल पर वर-वधु के साथ उनके परिजनों के रहने, खाने-पिने, मंडप-पुरोहित आदि की व्यवस्था समिति द्वारा की जायेगी. विवाह के उपरांत अलग से वर-वधु को उपहार स्वरूप रोजमर्रा के उपभोग की आवश्यक चीजें भी प्रदान की जायेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शादी- विवाह के मौके पर दिखावा बढ़ता जा रहा है, जिससे फिजूल खर्ची बढ़ रही है. दिखावा को लेकर हो रहे फिजूल खर्ची से कन्या पक्ष के साथ-साथ वर पक्ष के लोग भी कर्ज तले डूब रहे हैं. ऐसी स्थिति में दहेज रहित सामूहिक विवाह उत्सव का आयोजन आवश्यक है. बैठक में उपस्थित अन्य लोगों ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. बैठक में उपाध्यक्ष मनेश सिंह, सचिव राकेश पाठक, कोषाध्यक्ष जेपी. गुप्ता, प्रमोद सिंह ,रवि कुमार चीकू, मृत्युंजय विश्वकर्मा, विकास विश्वकर्मा, महेश कुमार, अजय स्वर्णकार, विश्वदीप कुमार, राजेश शौंडिक, प्रदीप सिंह, शंकर गोश्वामी, उत्कर्ष जायसवाल, राज विश्वकर्मा, चंदन सिंह, रूपेश जायसवाल, राहुल विश्वकर्मा, रविशंकर कुमार, तरुण सिंह, सुनील सिंह मोनू सिंह, रामकुमार जायसवाल , विनय सिंह, बच्चन प्रजापति आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel