रफीगंज.
रफीगंज शहर के डाक बंगला के समीप कुछ दिन पहले दुकान व मकान में हुई अगलगी की जांच शुरू हो गयी है. उक्त घटना से स्थानीय व्यवसायियों एवं आम लोगों में दहशत का माहौल बन गया था. एक किराना दुकान सहित आवासीय घर को आग के हवाले कर दिया गया था, जिससे करीब 50 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था. घटना के पीछे साजिश होने का मामला प्रकाश में आया था. इधर, कांड के उद्भेदन के लिए गयाजी से एफएसएल की टीम मंगलवार की दोपहर घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने पूरे क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण कर तकनीकी तरीके से साक्ष्य संकलित किया. साइंटिस्ट मनोज कुमार के नेतृत्व में एफएसएल टीम ने दुकान और घर के जले हुए हिस्सों से नमूने एकत्र किये, जिनकी वैज्ञानिक जांच से आग लगने के असली कारण का खुलासा होने की उम्मीद है. जांच के दौरान एसआई कुशो कुमार और एएसआइ बबनजीत कुमार भी मौजूद थे. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा. स्थानीय लोगों में एफएसएल टीम की कार्रवाई को लेकर उत्सुकता है. सभी को उम्मीद है कि वैज्ञानिक जांच से सच्चाई सामने आयेगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

