10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थम गया प्रचार, मतदान कल, प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी

POLITICAL NEWS AURANGABAD.बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग कल मंगलवार को होना है. रविवार की शाम से चुनाव प्रचार थम गया. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 72 हजार 359 मतदाता करेंगे 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसलाआधी आबादी की 47.78% होगी भागीदारी प्रतिनिधि, अंबा.

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग कल मंगलवार को होना है. रविवार की शाम से चुनाव प्रचार थम गया. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 72 हजार 359 मतदाता अपनी मत का प्रयोग कर 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाता सूची में 47.78 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी है. वहीं 53.21% पुरुष मतदाता हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा 5.43% कम है. जानकारी के अनुसार दो लाख 72 हजार 359 मतदाता में से एक लाख 44 हजार 931 पुरुष मतदाता हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 27 हजार 423 है. इसके अलावा पांच मतदाता थर्ड जेंडर के हैं. ये सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. बता दें कि कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुटुंबा की 20 पंचायतों के अलावा नवीनगर प्रखंड की 10 पंचायत और देव प्रखंड की चार पंचायतें भी शामिल है. जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 350 बूथ बनाये गये हैं, जहां मतदाता अपनी मत का प्रयोग करेंगे.

ये प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में

कुटुंबा अनुसूचित जाति विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इनमें दो राष्ट्रीय पार्टी, पांच रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और चार प्रत्याशी निर्दलीय व अन्य शामिल है. राष्ट्रीय दल में इंडियन नेशनल कांग्रेस से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रकाश कुमार चुनावी मैदान में है. रजिस्ट्रीकृत राजनीति के दल में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से ललन राम, जन सुराज पार्टी की ओर से श्यामबली राम, गण सुरक्षा पार्टी की ओर से अंगद कुमार, आजाद समाज पार्टी की ओर से राम जनम राम, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी की ओर से रीमा कुमारी शामिल है. अन्य व्यक्तियों के रूप में शोषित समाज दल के राकेश राम, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नरेंद्र कुमार राम, पुष्पलता देवी एवं वीरमन्यु कुमार भूषण चुनाव मैदान में अपना भाग अजमा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel