औरंगाबाद शहर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने मध्यस्थता राष्ट्र के लिए अभियान का प्रचार प्रसार जिला विधिज्ञ संघ और अधिवक्ता संघ में किया. 200 से अधिक अधिवक्ताओं के बीच प्रचार से संबंधित पंपलेट बांटे. पैनल अधिवक्ता सह जिला विधिक संघ के सहायक सचिव सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली व सुप्रीम कोर्ट मध्यस्थता एवं सुलह परियोजना समिति के निर्देशानुसार तथा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद और अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर के मध्यस्थता केंद्र पर न्यायालय में लंबित विभिन्न मामलों का निबटारा कराया जायेगा. इसकी समयावधि एक जुलाई से 30 सितंबर है. इस 90 दिन के मेडियेशन फोर द नेशन विशेष मध्यस्थता अभियान में सहभागी बने. जिला विधिक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, महासचिव जगनारायण सिंह, उपाध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव दिलीप कुमार सिंह, पूर्व सचिव नागेंद्र सिंह, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, महासचिव सिद्धेश्वर विधार्थी ने पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही द्वारा पंपलेट बांट मध्यस्थता राष्ट्र के लिए हो रहे प्रचार प्रसार की खूब प्रशंसा की. कहा कि हम सब अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण में भरपूर सहयोग करेंगे. वादकारियों को सुलह के लिए प्रेरित करेंगे. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के आह्वान पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार में 90 दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान स्वागत योग्य है. वादकारियों के लिए सुनहरा मौका है. इससे समाज में स्थाई सौहार्द पूर्ण वातावरण स्थापित होगा और आपसी कटुता का निदान होगा. यह अभियान जनहितैषी है. पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इसमें वैवाहिक विवाद मामले, मोटर दुर्घटना मामले, घरेलू हिंसा मामले, चेक बाउंस मामले, विणिज्यिक मामले, उपभोक्ता मामले, सुलहनीय आपराधिक मामले, भूमि अधिग्रहण मामले, सेवा विवाद मामले, ऋण वसूली मामले और अन्य प्रकार के दीवानी मामलों का निस्तारण होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

