प्राणपुर टोले निमिडीह गांव के पश्चिम सुबह में ही हुई घटना मदनपुर. मदनपुर थाना क्षेत्र के प्राणपुर टोले निमिडीह गांव के पश्चिम स्थित एक कुएं में गिरने से 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह की है. मृतक की पहचान उसी गांव के रामपति यादव के पुत्र गनौरी यादव के रूप में हुई है. शुक्रवार की सुबह चार बजे के करीब गनौरी यादव शौच के लिए निकले थे. इसके बाद घर नहीं लौटे. दो घंटे बाद यानी छह बजे के करीब जब गांव के ही कुछ लोग कुएं के रास्ते से गुजर रहे थे, तो कुएं में गनौरी का शव उतराता हुआ देख कर शोर मचा कर परिजनों को जानकारी दी. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गयी. कुछ लोगों ने घटना की सूचना मदनपुर थाने की पुलिस को दी. पीएसआइ सुरेंद्र कुमार और रोहित कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कुएं से एक व्यक्ति का शव मिला है. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई होगी. इधर, घटना के बाद पत्नी सोनवा देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के दो पुत्र हैं. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

