21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाले में डूबकर लापता हुए किशोर का 20 दिन बाद झाड़ी से मिला शव

बिना मदद के खोजते रहे मुहल्ले के लोग, शव मिलते ही मुहल्ले में कोहराम

बिना मदद के खोजते रहे मुहल्ले के लोग, शव मिलते ही मुहल्ले में कोहराम औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के टिकरी रोड वार्ड नंबर 14 और 24 के बॉर्डर नाला में बह पर डूबकर लापता हुए आठ वर्षीय मासूम हमजा का शव 20 दिन बाद बरामद कर लिया गया. जिस जगह से डूबकर लापता हुआ था उस जगह से लगभग साढ़े तीन सौ मीटर दूर तालाबनुमा गड्ढे की झाड़ी से शव मिला. ज्ञात हो कि नौ अगस्त को वार्ड नंबर 15 निवासी मो रहमद के पुत्र हमजा मुहल्ले के ही कुछ बच्चों के साथ नाले के समीप खेल रहा था. लगातार बारिश से नाला उफन रहा था. किसी तरह हमजा नाले में गिर गया और फिर डूबकर लापता हो गया. साथ में रहे अन्य बच्चों ने शोरगुल मचाकर परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद मुहल्ले में कोहराम मच गया. मासूम को खोजने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ सहित कई अधिकारियों ने तत्परता दिखायी. कैंप किया. यहां तक कि मुख्य नाले को जेसीबी से तोड़ भी दिया गया. कई दिनों तक शव तलाश करने का अभियान चलाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. वैसे यह मामला राजनीतिक दृष्टिकोण से भी हाई प्रोफाइल हो गया. पक्ष-विपक्ष आमने-सामने हो गये. वोट बैंक की राजनीति और नगर पर्षद की असफलता का आरोप भी लगा. कई दिनों तक खोजी अभियान चलाने के बाद एक तरह से अभियान को बंद कर दिया गया. हालांकि, मासूम के परिजन और मुहल्ले के लोग उम्मीद के सहारे शव की खोजबीन करते रहे. अंतत: घटनास्थल से कुछ सौ मीटर दूर से शुक्रवार को शव खोज लिया गया. हालांकि शव गल-सड़ गया था. झाड़ी में फंसने की वजह से क्षत-विक्षत हो गया था. इधर, घटना की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची और आगे की प्रक्रिया पूरी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel