10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज के विकास के लिए साहित्य का संवर्धन आवश्यक

गोह प्रखंड मुख्यालय के गांधी मैदान में हुआ कवि सम्मेलन

गोह. गोह प्रखंड मुख्यालय के गांधी मैदान में शनिवार की शाम स्थानीय साहित्यिक मंच के तत्वावधान में कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने दीप प्रज्वलन व फीता काटकर किया. इसके बाद जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के महामंत्री धनंजय जयपुरी की अध्यक्षता में कवि रंजीत दुधु, मनोज मधुर, पूनम श्रीवास्तव, फार्रुख सरैयावी, अल्पना आनंद, नागेंद्र कुमार केशरी, हिमांशु चक्रपाणि, ओंकार शर्मा, इक़बाल अख्तर दिल, हृदयानंद विशाल, सोनु बेचारा व हरिश्चंद्र द्विवेदी ने प्रभावशाली काव्य पाठ किया. मंच संचालन हास्य कवि विनय मामूली बुद्धि ने किया. इस दौरान सहभागी कवियों को साहित्य गौरव सम्मान”” से विभूषित किया गया. उद्घाटन सत्र में उदगार व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि साहित्य का संवर्धन समाज के विकास के लिए अति आवश्यक है. ऐसे आयोजनों से मानवीय मूल्य उत्प्रेरित होते हैं तथा जन-जन में रचनात्मक अभिव्यक्ति का संचार होता है. इस दौरान पंकज सिंह, सर्वेश सिंह, मनोज दुबे, कृष्णचंद्र द्विवेदी, हरिश्चंद्र द्विवेदी, अरूंजय सिंह, मनोज पांडेय, ईश्वरचंद्र द्विवेदी सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel