11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : पूर्व विधायक अशोक सिंह व संजीव सिंह छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित

Aurangabad News: पार्टी लाइन से हटकर चलने पर हुई कार्रवाई, विधानसभा चुनाव में पार्टी व प्रत्याशी विरोधी काम करना पड़ा महंगा

औरंगाबाद शहर. जनता दल (यूनाइटेड) ने पार्टी अनुशासन को लेकर बड़ा और कड़ा संदेश दिया है. पार्टी नेतृत्व ने औरंगाबाद जिले के दो प्रमुख नेताओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों और अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने के आरोपों के आधार पर की गयी है. प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी पत्र के अनुसार पार्टी द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया. जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद यह कठोर कदम उठाया गया है. निष्कासित नेताओं में रफीगंज के पूर्व विधायक सह पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह और जदयू नेता संजीव कुमार सिंह शामिल हैं. सूत्रों की माने तो दोनों नेताओं पर चुनावी माहौल में दल और गठबंधन के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध सक्रिय भूमिका निभाने का आरोप था. इसे पार्टी ने न केवल अनुशासनहीनता बल्कि संगठन को कमजोर करने वाला कृत्य माना. प्रदेश अध्यक्ष के अनुमोदन के बाद दोनों नेताओं को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बाहर कर दिया गया. इस कार्रवाई से औरंगाबाद की राजनीति में हलचल तेज हो गयी है. स्थानीय कार्यकर्ताओं में इस फैसले को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. जहां एक ओर पार्टी समर्थक इसे अनुशासन का मजबूत उदाहरण बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में इसे चुनावी रणनीति के तहत सख्ती दिखाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. वैसे पार्टी द्वारा अन्य जिलों के नेताओं पर भी कार्रवाई की गयी है जिन पर पार्टी लाइन से हटकर चलने का आरोप

सदस्य ही नहीं थे तो पार्टी क्या हटायेगी : पूर्व विधायक

पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि नये सदस्यता अभियान में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ही नहीं ली थी तो हटाने का कोई मतलब नहीं है. विधानसभा चुनाव के दौरान ही उन्होंने यह घोषणा कर दी थी कि वे पार्टी के लिए काम नहीं करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनका बेहतर संबंध रहा है और हमेशा रहेगा. इधर, संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पार्टी का जो आदेश होगा, उसी पर वे काम करते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel