20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपित ने कोर्ट में किया सरेंडर

कुटुंबा प्रखंड के एरका गांव स्थित खेल मैदान के समीप अपराधियों द्वारा किशोर की गला काटकर हत्या मामले में फरार चल रहे एक आरोपित ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया

औरंगाबाद ग्रामीण. कुटुंबा प्रखंड के एरका गांव स्थित खेल मैदान के समीप अपराधियों द्वारा किशोर की गला काटकर हत्या मामले में फरार चल रहे एक आरोपित ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वाले आरोपित की पहचान उक्त गांव निवासी श्रवण कुमार के रूप में हुई है. गुरुवार को ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि दो माह पहले कुटुंबा थाना क्षेत्र के एरका निवासी अंकित कुमार की कुछ अपराधियों ने धारदार हथियार से एक किशोर की गला काटकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद मृतक के पिता के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसने गांव के ही छह लोगों पर पहले के विवाद को लेकर बेटे की हत्या किये जाने का आरोप लगाया था. पुलिस द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि आरोपित श्रवण राम फरार चल रहा था. दो दिन पहले जब पुलिस ने उसके घर पर कुर्की जब्ती का इश्तेहार चश्पाया तो उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.

पांच लोग पहले हो चुके है गिरफ्तार

घटना के बाद मृतक के पिता ने पहले के विवाद को लेकर गांव के ही छह लोगों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया था. उसने गांव के ही जगदीश राम, उसके पुत्र तथा अन्य लोगों पर घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया था. एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम द्वारा परित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. पकड़े गये लोगों में जगदीश राम, उसका पुत्र भोला राम, जसवंत राम और नीरज राम के अलावा इस गांव के रहने वाले तथा अवधेश राम तथा श्रवण राम को भी अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस ने पांच आरोपियों को घटना के कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि श्रवण फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel