14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों के विकास में शिक्षक की होती है अहम भूमिका : प्रमोद सिंह

कियान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया

मदनपुर. प्रखंड मुख्यालय के अवधपुरम स्थित कियान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रमोद कुमार सिंह, एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य, निदेशक इ आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को अंग वस्त्र देकर विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया. इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. विद्यालय के प्राचार्य गौतम कुमार ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें विद्यालय की गतिविधियों व उपलब्धियों का ब्योरा साझा किया. तत्पश्चात विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. मुख्य अतिथि ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षकों से आग्रह किया कि वह बच्चों को बचपन में बनाए रखने में योगदान देते रहे. साथ ही उनके सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करें. ताकि ये बच्चे बड़े होकर अपना व देश का नाम रोशन कर सकें. बीडीओ ने कहा कि बच्चों में ढेर सारी प्रतिभाएं छिपी होती है. उनकी प्रतिभा को सामने लाने का अवसर मिलना चाहिए. ऐसे आयोजन से बच्चों की मानसिक व बौद्धिक क्षमता मजबूत होती है. उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच मिलता है. निदेशक ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए यह विद्यालय समर्पित है. इस विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं. इस अवसर पर अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे. वहीं बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर मौजूद लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गये. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा सुहाना और आयशा ने किया. इस दौरान प्रशासक पंकज कुमार सिंह, किड्स गैलेक्सी प्रभारी प्रेमलता सिंह, सुदामा पाल, हरिओम कुमार, वैभव कुमार, भारती सिंह, प्रिया सिंह, लक्ष्मी सिंह, सुमन कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel