22 जुलाई को विधान सभा घेराव की चेतावनी गोह. श्री सिंह उच्च विद्यालय बनतारा आंधी बिगहा में बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ, पुनाई पटना के आह्वान पर शिक्षकों व कर्मचारियों ने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. यह प्रदर्शन संघ की पांच मांगों के समर्थन में किया गया, जिसमें शिक्षकों की सेवा शर्त, समय पर प्रोन्नति, वेतन विसंगति दूर करने समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं. विरोध जताने वाले कर्मचारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि लंबे समय से शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों की मांगों की अनदेखी की जा रही है. बार-बार ज्ञापन देने और अनुरोध करने के बावजूद सरकार सिर्फ आश्वासन देती रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने एलान किया कि अगर सरकार अब भी उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं होती है, तो वे 22 जुलाई को पटना स्थित गर्दनीबाग में विधानसभा का घेराव करेंगे. इस आंदोलन में राज्य भर के शिक्षक और कर्मचारी शामिल होंगे. विद्यालय में आयोजित इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में प्रधानाध्यापक आलोक कुमार, सहायक शिक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, बृजनंदन सिंह, सफदर इमाम खान, अजीत कुमार, अजित कुमार, विकास कुमार भारती आदि समेत अन्य शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल रहे. सभी ने एकमत होकर सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की.शिक्षकों ने यह भी कहा कि यदि सरकार अब भी मौन रहती है, तो चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

