पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय का परिसर राष्ट्र भक्ति की भावना से सरोबार फोटो नंबर-3- कार्यक्रम में उपस्थित डीईओ व अन्य प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर. जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के परिसर स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में विद्यालय के बच्चों व कार्यालय कर्मियों ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम् को उसकी 150वीं वर्षगांठ पर स्वर देकर परिसर को राष्ट्र भक्ति की भावना से सराबोर कर दिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीइओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के रचित यह गीत भारत को आजादी प्राप्त कराने में बड़ी भूमिका अदा की एवं राष्ट्रीयता की चेतना को जागृत किया. उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह की अल्प सूचना पर शानदार कार्यक्रम कराने के लिए साधुवाद भी दिया. इस कार्यक्रम में उपस्थित डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा अमृतेश आनंद ने बच्चों की प्रस्तुति को काफी सराहा. कहा कि इस अतिप्रभावी रचना को संविधान सभा ने राष्ट्रगीत के रूप में 1950 में स्वीकार किया था. विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने डीइओ के प्रति आभार जताया. कहा कि आज ऐतिहासिक पल पर अनुग्रह स्कूल के बच्चों को नृत्य के साथ राष्ट्रगीत को समन्वित कर शानदार तरीके से प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ. बच्चों को प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने विस्तार से वंदे मातरम् को राष्ट्रगीत बनने तक की यात्रा से अवगत कराया. पूरे देश के साथ विद्यालय परिवार को भी कालजयी इस सृजन के साथ खड़े होकर भारत माता को नमन करने का अवसर प्राप्त हुआ है. मौके पर शिक्षिका शारदा सिंह, आभा कुमारी, प्रभावती कुमारी, रीता कुमारी, योगेंद्र पाल सहित डीइओ ऑफिस के सभी कर्मी उपस्थित थे. हैदरचक मध्य विद्यालय में सामूहिक गायन का आयोजन देव. राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को देव प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय हैदरचक में एक भव्य सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी प्रधानाध्यापक रामाशीष सिंह ने किया. विद्यालय परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत वातावरण में गूंज उठा, जब सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया. इस अवसर पर शिक्षक संजीत कुमार ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का प्राण गीत है. इसके माध्यम से देशवासियों में मातृभूमि के प्रति प्रेम, त्याग और समर्पण की भावना जागृत होती है. हमें गर्व है कि आज की पीढ़ी भी इस गीत के महत्व को समझ रही है. शिक्षक संदीप कुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए वंदे मातरम् का गायन हमें नयी प्रेरणा देता है. अन्य शिक्षक हुलास प्रसाद, मजहर अली, मो अताउल्लाह, राकेश कुमार एवं खुशी गुप्ता ने भी अपने विचार रखे और छात्रों को राष्ट्रगीत के ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. विद्यालय प्रांगण भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठा. अंत में प्रभारी प्रधानाध्यापक रामाशीष सिंह ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में देशभक्ति और सामाजिक एकता की भावना को सशक्त करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

