औरंगाबाद शहर. जिला विधिज्ञ संघ की ओर से सभी मतदाताओं से 11 नवंबर को वोट देने की अपील की गयी है. संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, महासचिव जगनारायण सिंह ने जिला विधिज्ञ संघ और व्यवहार न्यायालय परिसर में घूम-घूमकर अधिवक्ताओं और मुवक्किलों से अनुरोध किया कि मतदान में अधिक-से-अधिक भाग लें और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करें. अध्यक्ष ने कहा कि मौलिक अधिकार मताधिकार का सदुपयोग करें. सचिव ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं में मतदान के प्रति विशेष उत्साह है. मीडिया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही ने कहा कि मतदान का अधिकार वह ताकत है, जो आपके राजनीतिक अस्तित्व का बोध कराता है. अधिक-से-अधिक मतदान का रिकार्ड बनाएं. मौके पर वरीय अधिवक्ता धर्मराज शर्मा, सोनू सिंह, प्रमोद कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

