25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दीवार गिरने से घर में बैठे व्यक्ति की दबकर हुई मौत

कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा गांव की घटना, मचा कोहराम

Audio Book

ऑडियो सुनें

कुटुंबा.

कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा गांव निवासी सूर्यदेव चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र राजकुमार चौधरी को दिवार से दबने से मौत हो गयी. घटना बीते गुरुवार की है. ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के आंधी पानी तूफान के दौरान वह अपने घर में बैठा हुआ था. इसी क्रम में मिट्टी का कच्चा दीवार ध्वस्त हो गया. इस घटना में वह दिवार के मलबे के अंदर दबकर बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना के पश्चात तुरंत आसपास के लोग वहां पहुंच कर युवक को मलबे से बाहर निकाला. इसके बाद उसके परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी हरिहरगंज में ले गये. वहां के चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने का सुझाव दिया. हालांकि, उसके परिजन उसे घर लेकर चले आये. सुबह घायल व्यक्ति को बाहर ले जाने की तैयारी थी. इसी बीच युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना कुटुंबा थाने की पुलिस को दिया. सूचना मिलते के साथ हीं थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने उसके गांव संडा पहुंच गये व शव को कब्जे में कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए घर वाले को सुपूर्द कर दिया है. घटना के भाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पत्नी रीना देवी और उसके बेटियां पूनम कुमारी, नीतू कुमारी, पुत्र नीरज कुमार व नीतीश कुमार रोते-रोते बेसुध हो जा रही है. अब उसके भरण-पोषण की चिंता सता रही है. मृतक अत्यंत हीं भूमिहीन गरीब व्यक्ति था. वह बाहर के प्राइवेट कंपनी मे मजदूरी कर परिजनो को भरण-पोषण करता था. इस संबध में सीओ चंद्रप्रकाश से संपर्क करने पर बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद राजकीय प्रावधानों के अनुरूप अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel