13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

4.85 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण लंबित

उत्तर कोयल नहर परियोजना के भूमि अधिग्रहण कार्यों की समीक्षा,

उत्तर कोयल नहर परियोजना के भूमि अधिग्रहण कार्यों की हुई समीक्षा औरंगाबाद कार्यालय. मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी उपेंद्र पंडित की अध्यक्षता में उत्तर कोयल नहर जलाशय परियोजना के अंतर्गत भूमि रैयतीकरण एवं भूमि अधिग्रहण से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में परियोजना से संबंधित विभिन्न पैकेजों की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी. इस दौरान भूमि अधिग्रहण की वर्तमान स्थिति, रैयती एवं गैर-रैयती भू-स्वामियों को मुआवजा भुगतान की प्रगति, रैयतीकरण की प्रक्रिया, सरकारी भूमि के हस्तांतरण, लंबित मामलों एवं अन्य प्रक्रियागत अड़चनों पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने नवीनगर, मदनपुर, अंबा, औरंगाबाद व गया प्रमंडलों में भूमि अधिग्रहण की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया. साथ ही लंबित प्रक्रियाओं, रैयती दावों के सत्यापन, अधियाचनाओं की स्वीकृति में आ रही कठिनाइयों एवं उनके समाधान के उपायों पर गहन विचार-विमर्श किया गया. औरंगाबाद जिले में उत्तर कोयल परियोजना के कुल नौ पैकेज हैं, जिनकी लंबाई 77.69 किलोमीटर है. परियोजना के लिए 41.251 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहणीय है, जिसमें से अब तक 36.3995 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण पूर्ण किया जा चुका है, जबकि 4.8515 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण अभी लंबित है. भूमि के वर्गीकरण के अनुसार रैयती भूमि 29.1048 हेक्टेयर, गैर-मजरूआ आम भूमि 7.1445 हेक्टेयर, गैर-मजरूआ मालिक भूमि 3.017 हेक्टेयर तथा बकास्त भूमि 1.986 हेक्टेयर है. प्रमंडलवार स्थिति की समीक्षा में बताया गया कि उत्तर कोयल प्रमंडल नवीनगर में 12.2483 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण पूर्ण हो चुका है. अंबा प्रमंडल में 7.078 हेक्टेयर में से 6.7297 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है, जबकि 0.2655 हेक्टेयर भूमि शेष है. औरंगाबाद प्रमंडल में कुल 8.210 हेक्टेयर में से 5.8059 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित है तथा 2.4041 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण लंबित है. मदनपुर प्रमंडल में कुल 5.338 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण पूर्ण कर लिया गया है. वहीं गया प्रमंडल में कुल 8.3776 हेक्टेयर में से 6.2176 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है, जबकि 2.16 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण शेष है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित भूमि अधिग्रहण कार्यों में आ रही समस्याओं का त्वरित निष्पादन करते हुए परियोजना से जुड़े सभी शेष कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें. बैठक में वरीय उप समाहर्ता रितेश कुमार यादव, बेबी प्रिया सहित संबंधित विभागों के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel